चार करोड़ वोट कैसे गायब हो सकते हैं? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा सवाल, सुने पूरा बयान

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि यूपी में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच पर पहले ही चार करोड़ वोट कटने की बात कही, जिससे प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं दिखती।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 January 2026, 4:55 PM IST

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने एसआईआर में हो रही गड़बड़ी को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब वोटर लिस्ट जारी भी नहीं हुई थी और किसी को यह जानकारी नहीं थी कि कितने वोट हटाए जाएंगे, तब मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं और अधिकारियों के बीच बताया कि लगभग चार करोड़ वोट कट सकते हैं। उनका दावा है कि यह बयान रिकॉर्ड में मौजूद है और कई लोगों ने इसे सुना भी है।

अखिलेश यादव ने SIR को लेकर BJP और चुनाव आयोग को घेरा, कहा- गड़बड़ी की आशंका हुई सच

सपा प्रमुख ने कहा कि जैसे ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सामने आई, उनकी आशंकाएं सच साबित होती दिख रही हैं। उन्होंने पहले लगभग तीन करोड़ वोट कटने की आशंका जताई थी। अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों पर चार करोड़ वोट कटने की बात पहले ही कह दी थी, जिससे पूरे मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 January 2026, 4:55 PM IST