Dehradun: डोईवाला के माजरी ग्रांट क्षेत्र में एक किसान के खेत से बीती रात करीब 40 से 50 हरे यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए। ये पेड़ करीब डेढ़ से दो वर्ष पुराने थे और किसान ने इन्हें खेती के लिए खुद अपने खेतों में लगाया था। किसान ने बताया कि देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इन पेड़ों को काटकर वहां से ले जाया गया। जब सुबह किसान ने खेत में जाकर देखा, तो उसे इस घटना का पता चला। किसान ने बताया कि यह पेड़ विद्युत लाइन के नीचे लगाए गए थे और उसे शक है कि यह कार्य विद्युत विभाग के इशारे पर किया गया है। किसान का आरोप है कि जिस स्थान से पेड़ काटे गए हैं, वहां की विद्युत लाइन कई वर्षों से बंद है। इसके अलावा, किसान ने यह भी बताया कि उनके खेत से आगे स्थित जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लॉटिंग की गई है और इस कारण विद्युत विभाग ने पिछले कुछ समय में खेतों के पास के विद्युत पोलों को शिफ्ट किया था।

