Ramnagar: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। देर रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
कोसी नदी का जलस्तर 28,000 क्यूसेक के पार
रामनगर क्षेत्र में बरसाती नालों और पहाड़ी क्षेत्रों से आए तेज पानी के बहाव के कारण कोसी नदी का जलस्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। सोमवार सुबह नदी का जलस्तर 28,000 क्यूसेक से अधिक दर्ज किया गया जो लगातार बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
Dehradun News: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में बढ़ा खतरा
मैदानी इलाकों में अलर्ट और सायरन
कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से रामपुर, दड़ियाल, बरेली, काशीपुर और मुरादाबाद सहित कई मैदानी इलाकों में सायरन बजाकर और मोबाइल मैसेज के जरिए लोगों को सतर्क किया गया। नदी किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता (AE) राजीव खनुलिया ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर टीमें तैनात कर दी गई हैं और लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग हर घंटे जलस्तर की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और जरूरत पड़ने पर और अधिक कदम उठाए जाएंगे।
अल्मोड़ा से छोड़े गए पानी ने बढ़ाई चिंता
जानकारी के अनुसार, कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने की एक बड़ी वजह अल्मोड़ा क्षेत्र से छोड़ा गया पानी भी है। इसके अलावा मोहान क्षेत्र से बहने वाले धनगढ़ी, पनोद, छोटा पनोद, सुंदरखाल और पनियाली जैसे बरसाती नालों ने नदी में पानी की मात्रा और अधिक बढ़ा दी है। इन सभी स्रोतों से आए तेज बहाव ने कोसी नदी को विकराल रूप दे दिया है।
Kedarnath Yatra: भारी बारिश से बाधित केदारनाथ हाईवे, यात्रा 3 सितंबर तक स्थगित
स्कूल बंद और रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के तहत नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।