उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री धामी के हाईलेवल मीटिंग के बाद हल्द्वानी में भी पुलिस रेड एलर्ट मोड़ पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुमाऊं में रेड एलर्ट
हरिद्वार : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे हवाई हमलों के बीच जहां देश के प्रमुख शहरों में हाईअलर्ट है, तो बार्डर पर तनाव को देखते हुए वहीं उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री धामी के हाईलेवल मीटिंग के बाद हल्द्वानी में भी पुलिस रेड एलर्ट मोड़ पर रहीं,जिसमें पुलिस एस पी सिटी प्रकाश चन्द्र का कहना है कि जिले में दो प्लाटून पुलिस और दो प्लेटो सब को तैनात किया गया है । जिसमें रात्रि में भीड़ बढ़ वाले इलाकों पर पुलिस को अलर्ट बोर्ड में रहने को कहा गया है उनका कहना है कि जनता को सुरक्षा और किसी भी प्रकार के अराजकता उत्पन्न हो का विश्वास दिलाया जा रहा है और पुलिस अपराधी के और अराजक तत्व पर भी नजर बनाए हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमलों के चलते देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। देश के प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, वहीं सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसके बाद नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में पुलिस को रेड अलर्ट मोड पर रखा गया है।
हल्द्वानी में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिले में दो प्लाटून पीएसी और दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों खासकर रात के समय प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस को हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अराजक तत्वों और अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनता को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।