Site icon Hindi Dynamite News

Udham Singh Nagar: रुद्रपुर में होटल की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत

ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बुधवार को एक युवक के होटल से छलांग लगाने की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Udham Singh Nagar: रुद्रपुर में होटल की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत

ऊधम सिंह नगर: जनपद के रुद्रपुर में एक एक ठेकेदार ने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना पर लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी ठेकेदार अरुण मलिक (39) पुत्र ब्रह्मपाल  के रूप में हुई है।

हादास काशीपुर रोड स्थित होटल गंगेज का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात को काशीपुर रोड स्थित होटल की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर एक युवक कूद गया। शख्स के छलांग लगाने की सूचना होटलकर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर होटल पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब कमरा खोलना चाहा तो कमरा अंदर से बंद था। इस पर पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

होटल के कर्मचारियों ने बताया है कि मृतक अरुण इससे पहले भी कई बार होटल में आ चुका था। इस बार वह महज 100 लेकर होटल पहुंचा था।

मृतक के पिता ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता था। परिवारिक विवाद के चलते करीब ढाई साल पूर्व बहू अपनी बेटी के साथ मायके चली गई। तब से वह उनके साथ रहता था।

कोतवाल रतूड़ी ने बताया कि मृतक अरुण मलिक ने सोमवार दोपहर होटल में कमरा लिया था। पहले भी वह कई बार इस होटल में ठहर चुका था। सोमवार शाम साढ़े छह बजे उसके पिता ब्रह्मपाल भी उससे मिले थे।

पुलिस ने बताया कि उसका कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद था। पत्नी और बेटा भी अलग रह रहे थे। उसके तनाव में होने की जानकारी मिली है। घटना के समय अरुण होटल के कमरे में अकेला ही था क्योंकि पुलिस को दरवाजा तोड़कर कमरे में जाना पड़ा था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाश रही है। वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं। दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए थे। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version