

उत्तराखंड़ के उधम सिंह नगर जनपद में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर समाज को जागरूकता का एक बड़ा संदेश दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर समाज को जागरूकता का एक बड़ा संदेश दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिसमें केवल 24 घंटे के भीतर ठग को दबोच लिया गया। 'मायावी इच्छाधारी बाबा'के नाम से आरोपी जाना जाता है। इसी नाम से आरोपी मासूम लोगों को ठग चुका है। यह व्यक्ति न केवल ठगी करता था, बल्कि महिलाओं का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर वारदातों में भी संलिप्त था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस से जानकारी मिली है कि, आरोपी बाबा खुद को चमत्कारी और सिद्ध तांत्रिक बताकर खासकर निःसंतान महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। वह उन्हें संतान प्राप्ति, वशीकरण, गुप्त खजाना निकालने और तंत्र-मंत्र जैसे झूठे वादों के जरिए फंसाता था और उनसे लाखों-करोड़ों रुपये ठगता था। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जांच के बाद बाबा को रुद्रपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से तांत्रिक वेशभूषा, सांप, हड्डियां, काली किताबें और अन्य नकली तांत्रिक सामान भी बरामद किया है। यह भी पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से कानून की नजरों से बच रहा था।
सीओ सिटी रुद्रपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता है। इससे न केवल एक जालसाज के मंसूबों पर पानी फिर गया है, बल्कि समाज को भी सतर्क रहने का संदेश मिला है। उन्होंने कहा कि आम जनता को ऐसे फर्जी बाबाओं से सावधान रहने की जरूरत है जो धर्म और आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं का शोषण करते हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपी के अन्य नेटवर्क और पीड़ितों की तलाश कर रही है।
No related posts found.