रुद्रप्रयाग के बधाणीताल में पर्यटन विकास को नई दिशा देते हुए सौंदर्यीकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। विकास कार्यों में ग्लास हाउस, कैफेटरिया, बहुउद्देशीय मंच और ताल का सौंदर्यीकरण शामिल है। इसका उद्देश्य पर्यटन बढ़ाना और स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करना है।

बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास
Rudraprayag: जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली स्थित बधाणीताल को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को वर्ष 2025-26 के तहत पर्यटन विकास हेतु अवस्थापना निर्माण योजना के अंतर्गत बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास गरिमामय कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत और जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने संयुक्त रूप से विकास कार्यों का शुभारंभ किया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।
ये IPS अफसर होंगे CRPF के अगले IG, झारखंड सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
प्रस्तावित विकास कार्य और उद्देश्य
विकास कार्यों के अंतर्गत ग्लास हाउस, कैफेटरिया, रैलिंग और फुटपाथ, बहुउद्देशीय मंच तथा ताल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि बधाणीताल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण क्षेत्र है और पर्यटन की अपार संभावनाएं इसमें मौजूद हैं। उन्होंने क्षेत्र के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्थानीय रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा लाभ
विधायक भरत चौधरी ने कहा कि पर्यटन के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि नए ट्रैकिंग मार्गों के निर्माण, होम-स्टे योजनाओं और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर पूरे बांगर क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना प्रशासन का लक्ष्य है।
स्थानीय सहभागिता और संवाद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और क्षेत्र के समग्र विकास पर विचार-विमर्श किया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि बधाणीताल क्षेत्र लंबे समय से पर्यटन की संभावनाओं वाला क्षेत्र रहा है और अब सुनियोजित प्रयासों से इसे वास्तविक पहचान मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी जखोली अनिल सिंह रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।