नैनीताल में CSC सेंटरों पर अनियमितताओं को लेकर कड़ी कार्रवाई, आठ सेंटर सील

नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर CSC सेंटरों की सघन जांच की गई अनियमितताओं पाए जाने पर आठ सेंटर बंद कर दिए गए पुलिस जनता से नियमों का पालन और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील कर रही है। पुलिस अधीक्षक हल्दुवानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हल्दुवानी नितिन लोहनी और क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में पांच टीमों द्वारा सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 19 सेंटरों की जांच की गई और अनियमितताएँ पाए जाने पर आठ सेंटरों को तत्काल बंद कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 September 2025, 2:46 PM IST

Nainital: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनभूलपुरा क्षेत्र में CSC सेंटरों की सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को बेहतर सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना था। पुलिस अधीक्षक हल्दुवानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हल्दुवानी नितिन लोहनी और क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में पांच टीमों द्वारा सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 19 सेंटरों की जांच की गई और अनियमितताएँ पाए जाने पर आठ सेंटरों को तत्काल बंद कर दिया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि कई सेंटरों में रजिस्टर मेंटेन नहीं था, रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं थी, CCTV कैमरे नहीं लगे थे और संचालकों की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया था। बंद किए गए सेंटरों में सब्बू CSC सेंटर छोटी रोड बनभूलपुरा, सोल्यूशन पॉइंट ढोकर बनभूलपुरा, साइबर प्लेनेट छोटी रोड बनभूलपुरा, ग्राहक सेवा केंद्र उत्तर उजाला बनभूलपुरा, नसीम CSC सेंटर बड़ी मस्जिद के पास, डिजिटल स्टेशन CSC सेंटर नूरी मस्जिद के पास, अंसारी डिजिटल सेवा केंद्र लाइन नंबर 16 और देवभूमि जन सेवा केंद्र लाइन नंबर 16 शामिल हैं।

पुलिस विभाग ने बताया कि जांच के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया और अनियमितताओं के पाए जाने पर सेंटरों को बंद कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभाग जनता से अपील करता है कि वे सेवा केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखें, किसी भी अनियमितता की तुरंत सूचना पुलिस को दें और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सेवाओं को बढ़ावा दें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 16 September 2025, 2:46 PM IST