Haridwar: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में आयोजित होने वाले उर्स मेले को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारियों में तेजी ला दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी (डीएम) हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने पिरान कलियर क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों ने थाने की प्रस्तावित भूमि का भौतिक परीक्षण भी किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। विशेष ध्यान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं पर केंद्रित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष बल दिया।
भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर वैकल्पिक यातायात मार्गों की पूर्व योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। स्वास्थ्य विभाग को भी पर्याप्त चिकित्सा टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश मिले। साथ ही, मेले के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने की बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, क्षेत्राधिकारी रुड़की और थाना अध्यक्ष कलियर सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और एक स्वर में कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो। मेले के दौरान स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति की स्थिति बेहतर रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी विभागों की संयुक्त कार्यशैली से इस वर्ष का उर्स मेला श्रद्धालुओं के लिए न केवल सुरक्षित और सुगम होगा, बल्कि एक यादगार अनुभव भी बनेगा।
Haridwar News: राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, जानें पूरी खबर