Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag News: गुलदार ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, पति की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी

रुद्रप्रयाग के नाकोट गांव में गुलदार ने घर में घुसकर महिला पर हमला कर दिया, लेकिन पति ने साहसिक प्रयास से उसे बचाया। महिला को गंभीर चोटें आईं। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Rudraprayag News: गुलदार ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, पति की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अंतर्गत नाकोट गांव में एक गुलदार घर में घुस आया और अंदर सो रही एक महिला पर हमला कर दिया।

ऐसे किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, गुलदार ने घर का दरवाजा जबरन तोड़ दिया और भीतर जाकर कुशला देवी (उम्र 38 साल) पर झपट पड़ा। गुलदार ने महिला को खींचते हुए बाहर ले जाने की कोशिश की, तभी महिला की चीख-पुकार सुनकर उनके पति नत्थी लाल जाग गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए नत्थी लाल ने बिना समय गंवाए पास रखा डंडा उठाया और गुलदार पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। डंडा लगते ही गुलदार घबरा गया और मौके से भाग निकला।

बाल-बाल बची जान
इस साहसिक प्रयास से कुशला देवी की जान तो बच गई, लेकिन उनके चेहरे और सिर पर गंभीर घाव आए हैं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेहरे पर सात टांके लगाए हैं और इलाज जारी है। घटना के समय घर में पति-पत्नी के अलावा उनके तीन छोटे बच्चे भी मौजूद थे।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। इस हमले के बाद गांव के लोग खासे डरे हुए हैं और गुलदार के लगातार बढ़ते आतंक को लेकर वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का बयान
गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में रुद्रप्रयाग के कई क्षेत्रों जैसे सिल्लाबामण, किरोड़ा और गंगतल में गुलदार हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। खासकर जखोली ब्लॉक में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब गुलदार दिनदहाड़े घरों में घुसने लगे हैं, जिससे लोग गहरे भय में जी रहे हैं।

वन विभाग ने दिया आश्वासन
वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैपिंग की योजना पर काम शुरू हो गया है। साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version