Site icon Hindi Dynamite News

बहादराबाद में वाहन फिटनेस सेंटर पर आरटीओ की सख्त कार्यवाही, गड़बड़ियों पर दी कड़ी चेतावनी

हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में संचालित एक निजी वाहन फिटनेस सेंटर पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर
Published:
बहादराबाद में वाहन फिटनेस सेंटर पर आरटीओ की सख्त कार्यवाही, गड़बड़ियों पर दी कड़ी चेतावनी

Haridwar  News:  हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में संचालित एक निजी वाहन फिटनेस सेंटर पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) निखिल शर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आने पर आरटीओ ने कड़ी फटकार लगाई और संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी तकनीकी और प्रशासनिक कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, अन्यथा कड़ी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

वॉइस कैमरे का नियंत्रण

निरीक्षण के दौरान आरटीओ निखिल शर्मा ने पाया कि केंद्र में लगे वॉइस कैमरे का नियंत्रण परिवहन कार्यालय से नहीं जुड़ा है, जिससे निगरानी प्रणाली पर सवाल उठे। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल आदेश दिया कि सभी कैमरों का कंट्रोल लिंक परिवहन कार्यालय से जोड़ा जाए ताकि फिटनेस जांच की हर प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग संभव हो सके।

हस्तक्षेप को पूरी तरह समाप्त

इसके अलावा, केंद्र में शिकायत निवारण व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आरटीओ ने निर्देश दिए कि परिसर में एक शिकायत पेटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए, जिसकी चाबी केवल परिवहन विभाग के अधिकृत अधिकारी के पास रहेगी। इससे वाहन मालिक या आम नागरिक बिना किसी भय के अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और प्राप्त शिकायतों की गोपनीय जांच की जा सकेगी। आरटीओ निखिल शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में वाहन फिटनेस जांच को पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीनों से संचालित किया जाएगा। मैन्युअल हस्तक्षेप को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा ताकि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे और किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार की संभावना खत्म हो सके।

परेशानियों और भ्रष्टाचार से राहत

परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई को वाहन स्वामियों के हित में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे एक ओर जहां फिटनेस सेंटरों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं वाहन स्वामियों को भी अनावश्यक परेशानियों और भ्रष्टाचार से राहत मिलेगी। विभाग ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी इसी तरह औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिहार चुनाव से पहले RJD की नई कार्यकारिणी गठित, जानिए लालू यादव और राबड़ी देवी को क्या जिम्मेदारी मिली

 

Exit mobile version