Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Nainital: लालकुंआ में ट्रक की चपेट में आकर बग्गी चालक की मौत

नैनीताल के लालकुआं में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in Nainital: लालकुंआ में ट्रक की चपेट में आकर बग्गी चालक की मौत

नैनीताल: जनपद के लालकुआं में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरेली रोड के एक बैंक्वेट हॉल में दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक बग्गी चालक के दोनों पैरों पर चढ़ गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हादसा लालकुआं के तीनपानी इलाके में हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शाहिद (55 वर्ष) पुत्र अब्दुल नवी जटपुरा, अजीबनगर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। वह शादी और धार्मिक जुलूस आदि में घोड़ा बग्गी चलाता है।

जानकारी के अनुसार एक महीना पहले शाहिद घोड़ा बग्गी लेकर रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था। वह बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में एक बगीचे में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को तीनपानी के पास से मिलन बैंक्वेट हाल में एक शादी थी। शाहिद को यहां बुकिंग मिली थी। उसे आठ बजे बग्गी लेकर दूल्हे को लेने जाना था। तीनपानी पर पहुंचते ही वह बग्गी मोड़ने लगा। इस बीच लालकुआं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया।

घायल बग्गी चालक को राहगीरों ने डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव रामपुर ले गए।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जगह-जगह बने बेतरतीब कट एवं गौला नदी के वाहन क्षेत्र में कहर ढा रहे हैं, बिना क्लीनर के चलने वाले खनन वाहनों से प्रायः सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन बेलगाम वाहन कहर ढा रहे हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Exit mobile version