हिंदी
नैनीताल पुलिस ने क्रिसमस और नए साल पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले में यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई है। शहर और पर्यटन स्थलों पर डायवर्जन, शटल सेवा और अतिरिक्त पुलिस बल के इंतजाम किए गए हैं।
एसएसपी ने की बैठक
Nainital: क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और नए साल के त्योहारी मौसम को देखते हुए नैनीताल जिले में बढ़ने वाली भीड़ के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को पहले से बेहतर और सुचारू बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, कैंची धाम और रामनगर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी की बैठक
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने इस उद्देश्य के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें शहर और जिले में यातायात प्रबंधन की रणनीति तय की गई। बैठक में एसपी यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवधर मठपाल, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों और यातायात अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
भारतीय किसान यूनियन ने फतेहपुर डीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर करने की कोशिश
बैठक में जिला सीमाओं से लेकर नैनीताल शहर तक पूरे ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित करने के निर्णय लिए गए। एसएसपी ने निर्देश दिया कि जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए विशेष रूट पहले से तय कर दिए जाएंगे और अलग-अलग रंगों के स्टिकर लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रत्येक वाहन को अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ाना है, ताकि अनावश्यक भीड़ और जाम की स्थिति न बने। यह योजना 22 दिसंबर की रात से लागू कर दी जाएगी।
यहां पर डायवर्जन होगा
हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली और रामनगर बैरियर से डायवर्जन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे किसी भी स्थान पर दबाव बढ़ने पर तुरंत वैकल्पिक मार्ग अपनाया जा सके। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस दो पालियों में ड्यूटी देगी और मुख्य पॉइंट्स पर उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। भीड़ और संभावित जाम की स्थिति को संभालने के लिए थाना और चौकी प्रभारी मौके पर रहेंगे। पार्किंग की सुविधा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर तुरंत शटल सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसी प्रकार, कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए भवाली से शटल सेवा संचालित की जाएगी।
राजमिस्त्री का बेटा अब IPL के मैदान में मचाएगा धमाल, पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदा गोरखपुर का लाल
यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा
मुख्य बैरियर जैसे गडप्पू बैरियर, नैनीताल तिराहा, लालकुआं, सुभाषनगर, तीनपानी, कुवरपुर-चोरगलिया और भीमताल तिराहा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जगह-जगह मोबाइल टीमें लगातार निगरानी रखेंगी और रास्तों को साफ कराती रहेंगी। इसके अलावा सभी प्रमुख बैरियरों पर बड़े डायवर्जन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में ये अफसर मौजूद रहे
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है। पुलिस का कहना है कि क्रिसमस और नए साल की भीड़ में किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले, इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। बैठक में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, रामनगर के क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार पांडे, नैनीताल के क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा और अन्य थानों व यातायात शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।