Pithoragarh: होटल व्यवसायियों के साथ पुलिस की इन मुद्दों पर हुई अहम बैठक

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के बीच सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 4 May 2025, 1:44 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: स्थानीय थानाध्यक्ष महेश जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को चौकोड़ी में होटल व्यवसायियों और होम स्टे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के बीच सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक के दौरान थानाध्यक्ष जोशी ने होटल और होम स्टे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें। उन्होंने विशेष रूप से नाबालिगों के ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने, विदेशी पर्यटकों को ‘फॉर्म सी’ के बिना कमरा न देने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि होटल और होम स्टे में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य है। इसके साथ ही मकान मालिकों से भी अपील की गई कि वे अपने किरायेदारों का सत्यापन कराएं और बिना सत्यापन के कोई भी कमरा न दें। थानाध्यक्ष जोशी ने यह भी कहा कि सभी होटल संचालक और नागरिक मिलकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

बैठक के दौरान होटल और होम स्टे संचालकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। पुलिस ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर कई होटल संचालक जैसे दीपक पंत, ललित कार्की, लोकमान कार्की, संजय रावत, मनीष पाठक और हरीश सिंह उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया।

यह बैठक पर्यटन क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे चौकोड़ी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने में मदद मिलेगी।

Location : 

Published :