Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

नैनीताल के रामनगर में सोमवार को दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर सामने आयी है। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Nainital: नैनीताल के रामनगर में सोमवार को दुखद घटना सामने आयी है। रामनगर विकास खंड के ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर इलाके बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी रावत के रूप में हुई है।

ऐसा हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी रावत दोपहर को घर में बिजली के प्लग में पंखे का तार लगा रही थी। इसी दौरान अचानक महिला को अचानक करंट लग गया। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। करंट की चपेट में आकर महिला बेशुध हो गई।

मृतक की फाइल फोटो

हादसे की सूचना पर परिजन महिला को गंभीर हालत उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

एक माह पूर्व भी हुई थी घटना

एक माह पूर्व रामनगर मेें बिजली करंट आने से युवती की मौत हो गई थी। गजपुर छोई निवासी गजेंद्र जीन की पत्नी नेहा जीना सोमवार शाम को अपने घर में बिजली के पंखे का प्लग लगा रही थी। इसी बीच उसे करंट लग गया।

Crime in Nainital: रामनगर में सिंचाई नहर से शव बरामद, इलाके में सनसनी

महिला की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद लोग कमरे में पहुंचे। महिला को आनन-फानन में पचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसा महिला के विवाह को लगभग 3 वर्ष हुए हैं। तहसीलदार ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत 7 साल से कम विवाह के दौरान किसी महिला की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की जाती है। जिसके तहत उनके द्वारा इस महिला के शव का पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की गई है।

Nainital: रामनगर में कांग्रेसियों का हल्लाबोल, जिला पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर सरकार का पुतला फूंका

घटना की जानकारी महिला के मायके वालों को दे दी गई। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल  हो गया।

Exit mobile version