नैनीताल का सफर अब महंगा हुआ : प्रवेश शुल्क के बाद अब जू टिकट में भी बढ़ोतरी

उत्तराखंड के नैनीताल में प्रवेश शुल्क और नैनीताल जू की टिकटों में बढ़ोतरी कर दी गई है। हिल स्टेशन की यात्रा अब पर्यटकों के लिए महंगी हो गई है और आम लोगों की जेब पर असर पड़ा है। अब खर्च में इजाफा लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 8:03 PM IST

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ वहां की यात्रा अब महंगी होती जा रही है। इस हिल स्टेशन का आकर्षण हमेशा उसकी ठंडी हवाओं, झीलों और हरियाली रहा है, लेकिन अब खर्च में इजाफा लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है।

इस साल शहर में प्रवेश के लिए लिया जाने वाला शुल्क 110 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है। पार्किंग शुल्क भी पहले 150 रुपये था जो अब 500 रुपये तक पहुंच गया है।

Nainital: ‘DFO डायरी, फायर वारियर्स’ फिल्म देश में मचाएगी धूम, जानिए इस अनोखी फिल्म के बारे में

इस बार नैनीताल जू की टिकटें भी महंगी कर दी गई हैं। भारतीय आगंतुकों के लिए टिकट 150 रुपये कर दी गई है जबकि विदेशियों के लिए यह 300 रुपये हो गई है। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

Nainital: रामनगर में 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन, छापेमारी से क्षेत्र में मंचा हड़कंप

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रखरखाव और सुरक्षा के खर्च में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में मारखोर, मोनाल और रेड पांडा जैसी दुर्लभ प्रजातियां हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है। अधिकारी ने कहा कि बढ़ी कीमतें बेहतर सुविधा और जानवरों की देखभाल में मदद करेंगी लेकिन आम लोगों के लिए खर्च बढ़ेगा।

धूमने का सही समय

नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून (गर्मी) और अक्टूबर से फरवरी (सर्दी) के बीच है, जब मौसम सुहावना और साफ रहता है। आप बर्फबारी का अनुभव करने के लिए दिसंबर से जनवरी के दौरान जा सकते हैं, जबकि सितंबर और अक्टूबर में हिमालय के सुंदर और साफ दृश्य दिखाई देते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों के बीच शॉल, मफलर, स्कार्फ और स्वेटर जैसे ऊनी कपड़े भी लोकप्रिय हैं। नैना देवी मंदिर के पास स्थित भूटिया बाज़ार में रंग-बिरंगे डिज़ाइनों का विस्तृत चयन उपलब्ध है। पर्यटक पांडेगांव स्थित राज्य वस्त्र विकास कारखाना दुकान भी जा सकते हैं, जहाँ पारंपरिक ऊनी कपड़ों का एक सुंदर संग्रह उपलब्ध है।

यहां की दुकानों से वस्त्र, पारंपरिक रूप से बुने हुए ऊनी शॉल और कार्डिगन, लकड़ी से बनी नक्काशीदार कलाकृतियां, हस्तशिल्प, गहने, फलों या परियों के आकार की अनूठी मोमबत्तियां और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीदें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 October 2025, 8:03 PM IST