Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: लालकुआं में दिनदहाड़े चोरी की वारदात करने वाले ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

नैनीताल पुलिस लगातार अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पुलिस को चकमा देने वाले अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital News: लालकुआं में दिनदहाड़े चोरी की वारदात करने वाले ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Nainital: नैनीताल के लालकुआं में दिनदहाड़े चोरी की वारदात अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने  दोनों आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर मोटर साइकिल बरामद की है।

गौरतलब है कि लालकुआं क्षेत्र में 18 जून को गृहस्वामिनी गीता जोशी निवासी बमेठा बंगर, हल्दुचौड़ ने कोतवाली लालकुआँ में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। महिला की तहरीर पर थाना लालकुआँ में मु0अ0सं0 125/25, धारा 305(।)/331(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

अपराधियों के बारे में जानकारी देते आला अधिकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने इस बाबत क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की।

पुलिस को काफी दिनों की भागदौड़ के बाद 01 जुलाई को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी गए जेवरात व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त की पहचान नाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी अलीखॅ मोहल्ला हाथा कोतवाली काशीपुर और नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम निवासी- कूचबिहार, काशीपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नाहिद खान एक शातिर एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि नाहिद खान से तलाशी के दौरान 1 मंगलसूत्र (पीली धातु), 2 झुमके (पीली धातु), 2 पायल (सफेद धातु), 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया।

वहीं नूरूद्दीन से 1 मंगलसूत्र (पीली धातु),1 बिछुआ, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नैनीतल एसएसपी ने इस कार्य के लिए टीम को 2,500 रु धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Exit mobile version