Nainital News: नैनीताल पुलिस ने चोरों पर कसी नकेल; 22 तोला सोने के जेवरात बरामद

नैनीताल पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए। मुखानी और लालकुआं में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा। पुलिस ने काली मंदिर, गदरपुर के पास से आरोपी आबिद हुसैन और राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 1 October 2025, 5:00 PM IST

Nainital: नैनीताल पुलिस ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी लालकुआं और मुखानी में चोरी की घटनाओं में शामिल पाए गए।

जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को वादी मनोज पाठक ने मुखानी थाने में तहरीर दी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से चोरों की पहचान की।

Uttarakhand News: दवा के बदले मिली मौत, अस्पताल से घर नहीं पहुंच सका बेटा.. जानें क्या है मामला?

पुलिस ने काली मंदिर, गदरपुर के पास से आरोपी आबिद हुसैन और राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की सारी वारदात स्वीकार की और बताया कि वे सोना स्मैक खरीदने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाकी चोरी का माल भी बरामद कर लिया।

Uttarakhand: सीबीआई जांच से हड़कंप, लालकुआं के पूर्व विधायक ने सीएम धामी के फैसले को बताया गेम चेंजर

मुखानी थाने से 14 तोला और लालकुआं थाने से 8 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए। आबिद हुसैन के खिलाफ कई पुराने मुकदमे दर्ज हैं और अन्य राज्यों में उनके आपराधिक कृत्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने टीम के सराहनीय प्रयास के लिए 2500 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 October 2025, 5:00 PM IST