Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: कैंची धाम में टेंपो हादसा, चालक हादसे के बाद फरार; मुकदमा दर्ज

ज्योलीकोट में टेंपो ट्रेवलर दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौत और 15 घायल हुए। जांच में पता चला कि वाहन पहले खराब हो गया था और दूसरा वाहन तेज गति से चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ। चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Nainital News: कैंची धाम में टेंपो हादसा, चालक हादसे के बाद फरार; मुकदमा दर्ज

Nainital: ज्योलीकोट आमपड़ाव क्षेत्र में शनिवार रात हुई टेंपो ट्रेवलर दुर्घटना में नया मोड़ आया है। हादसे में घायल हुए पर्यटकों से पूछताछ में सामने आया कि कैंची धाम से लौटते समय उनका वाहन खराब हो गया था। इसके बाद उन्होंने ज्योलीकोट से दूसरा वाहन किराये पर लिया, जो कुछ ही किलोमीटर आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना का सिलसिला

पर्यटक कैंची धाम दर्शन के बाद दिल्ली की ओर लौट रहे थे। देर रात टेंपो ट्रेवलर आमपड़ाव के समीप खाई में गिर गया। हादसे में बदरपुर, दिल्ली निवासी गौरव बंसल और बरहेन, रोहतक हरियाणा निवासी सोनू कुमार की मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य सवार घायल हो गए।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल भेजा। रेस्क्यू और अस्पताल पहुंचने तक पुलिस हादसे में जान गंवाने वाले सोनू कुमार को वाहन चालक मान रही थी।

ज्योलीकोट में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल

चालक की फरारी का खुलासा

रविवार को पुलिस ने घायलों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि वाहन चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा ने कहा कि चालक की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

तल्लीताल एसओ मनोज नयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 और 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामले में ड्राइवर की पहचान और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

मामले में मुकदमा दर्ज (सोर्स- गूगल)

बहाना छोड़ गई मौत

आमपड़ाव क्षेत्र में हुए हादसे ने दो परिवारों के लिए दुःख और दर्द बढ़ा दिया। हादसे की जानकारी के अनुसार, 16 पर्यटक कैंची धाम दर्शन के लिए गए थे और वापस लौटते समय ज्योलीकोट के समीप उनका वाहन खराब हो गया।

चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा के मुताबिक, पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने खराब वाहन के बाद ज्योलीकोट से दूसरा वाहन लिया। चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाया, जिससे खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना की तकनीकी वजह

घायल पर्यटकों के बयान के मुताबिक, दूसरा वाहन ज्योलीकोट से हल्द्वानी की ओर लगभग चार किलोमीटर चलाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। चालक की तेज गति और वाहन पर नियंत्रण की कमी दुर्घटना का प्रमुख कारण मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय चालक के साथ मृतक सोनू कुमार भी वाहन में मौजूद थे। इसके चलते पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि वाहन किसने चलाया था। इस मामले में अभी कई तरह के संशय बने हुए हैं।

Nainital Accident: नैनीताल में खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल, दो की मौत; जानिए पूरा मामला

पुलिस कार्रवाई

ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज ने चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर मिले सुराग और घायलों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तल्लीताल पुलिस फिलहाल वाहन चालक की पहचान और उसके फरार होने के कारणों की जांच कर रही है।

एसओ मनोज नयाल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन घायलों की देखभाल और हादसे के कारणों की जांच में लगे हुए हैं।

Exit mobile version