Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल: सरोवर नगरी पहुंचे पूर्व सांसद राज बब्बर, खूबसूरत वादियों का किया दीदार

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज बब्बर गुरुवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल की खूबसूरत वादियों का दीदार किया और अपने पुराने दिनों को याद किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
नैनीताल: सरोवर नगरी पहुंचे पूर्व सांसद राज बब्बर, खूबसूरत वादियों का किया दीदार

नैनीताल: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर गुरुवार को नैनीताल पहुंचे। फिल्मी दुनिया के जाने माने चेहरे को देख वहां हलचल मच गई। इस दौरान उन्होंने होटल में कुमाउनी व्यंजनों का लुत्फ उठाया और स्थानीय पकवानों की तारीफ की।

वह अपने पुराने दिनों को याद करने यहां पहुंचे थे। दिनभर उन्होंने नैनीताल की अलग अलग जगहों पर सुकून से वक्त बिताया। बीच बीच में जब भी कोई उन्हें पहचानता तो वो मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा लेते। कुछ देर माल रोड की सैर की और फिर देर शाम रामनगर के कॉर्बेट पार्क वापस लौट गए।
अपने परिजनों के साथ वह सरोवर नगरी पहुंचे थे। उन्होंने नमः नैनीताल होटल में दोपहर का खाना खाया।

होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि राज बब्बर साल उन्नीस सौ साठ के दशक में पहली बार नैनीताल आए थे। तभी से वो इस जगह से जुड़े रहे हैं और लंबे समय से दोबारा आने की ख्वाहिश थी। इस बार वो कॉर्बेट में ठहरे हैं और जैसे ही वक्त मिला तो नैनीताल चले आए।

उन्होंने यहां की फिजा को लेकर कहा कि पहली बार जो सुकून इस जगह में महसूस हुआ था वही आज भी है। नैनीताल की खूबसूरती वाकई कमाल की है। हर कोई इसे देखना चाहेगा।

राज बब्बर ने ये भी कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी से जब कुछ पल सुकून चाहिए होता है तो ये जगह दिल को बेहद राहत देती है। वो आगे भी बार बार यहां आना चाहेंगे। जब माल रोड पर टहल रहे थे तो उन्हें पहचानकर लोग सेल्फी लेने दौड़ पड़े। भीड़ बढ़ने लगी तो वो वापस अपनी गाड़ी में बैठ गए।
उन्होंने खुर्पाताल और सरिताताल की सैर भी की। होटल आरिफ कैसल भी गए। शाम ढलते ही अपने परिवार के साथ वापस कॉर्बेट पार्क रामनगर के लिए रवाना हो गए।

राज बब्बर  ने कहा कि यहां की हवा, झील, पहाड़ और लोगों की आत्मीयता अब भी वैसी ही है। इस दौरान उन्होंने मल्लीताल, तल्लीताल, मालरोड और नैनी झील क्षेत्र का भ्रमण कर प्राकृतिक छटा का आनंद लिया। उन्होंने झील के किनारे कुछ समय बैठकर पुराने दिनों को याद किया।

बता दें कि राज बब्बर का नैनीताल से पुराना नाता रहा है। 1980 के दशक में उन्होंने यहां निकाह, इंसाफ का तराजू और अन्य फिल्मों की शूटिंग के दौरान समय बिताया था। नैनीताल की सादगी और शांति ने तब भी उन्हें आकर्षित किया था, और इस बार भी उन्होंने वही जुड़ाव महसूस किया।

 

 

Exit mobile version