नैनीताल का चमत्कारी पाषाण देवी मंदिर, जहां जल से दूर होते हैं रोग और कष्ट
नैनीताल का पाषाण देवी मंदिर अपनी प्राचीन आस्था और चमत्कारी जल के लिए प्रसिद्ध है। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां मिलने वाला जल हर कष्ट से मुक्ति दिलाता है और इसी वजह से दूर-दराज से लोग यहां आस्था के साथ पहुंचते हैं।