

भवाली इलाके में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की घटना में मुख्य बाजार की पांच दुकानें और उनके ऊपर बने मकान जलकर राख हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए क्या थी आग लगाने की वजह
नैनीताल अग्निकांड (सोर्स-रिपोर्टर)
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली इलाके में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की घटना में मुख्य बाजार की पांच दुकानें और उनके ऊपर बने मकान जलकर राख हो गए। यह घटना भवाली के प्रसिद्ध देवी मंदिर के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग की शुरुआत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि आग एक दुकान से शुरू हुई थी, लेकिन जल्द ही इसने आस-पास की चार अन्य दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि मुख्य बाज़ार की सड़कें धधकने लगीं और लोगों को अपने घर और दुकानें खाली करनी पड़ीं।
घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक आसपास की चार दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंची, लोग अपने घरों से बाल्टी और डिब्बे से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोग बेबस होकर दुकानों और मकानों को जलता हुआ देखते रहे। देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
नैनीताल अग्निकांड (सोर्स-रिपोर्टर)
दमकल की गाड़ियों में देरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। भवाली एयरफोर्स स्टेशन, नैनीताल और हल्द्वानी से दमकल की गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने देर रात तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
शार्ट सर्किट बना हादसे का कारण
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग में इन लोगों का सामान जलकर राख हो गया
नीरू बधानी
बब्बू अहमद
महेश कनौजिया
नासिर
लक्ष्मी नेगी
कमला चौधरी
प्रशासन से मदद की मांग
इस हादसे के बाद क्षेत्रीय व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता देने की मांग की है।
यातायात बाधित
मुख्य मार्ग के समीप लगी दुकानों की आग बहुत विकराल थी इस कारण सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया।