Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: CMO ने जिला मलेरिया अधिकारी पर की बड़ी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

महराजगंज जनपद में संचारी व दस्तक कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर जिला मलेरिया अधिकारी सख्त, अगस्त माह का वेतन रोका गया। विभागीय कार्यवाही की दी गई अंतिम चेतावनी। जानिए पर पूरी ख़बर
Published:
Maharajganj News: CMO ने जिला मलेरिया अधिकारी पर की बड़ी कार्यवाही, जानिए पूरा मामला

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज के जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. निलोत्पल कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि दोनों कार्यक्रमों की प्रगति बेहद असंतोषजनक है। इस लापरवाही को लेकर उच्चाधिकारियों ने बैठक में नाराजगी भी जताई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डॉ. कुमार ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि पूर्व में 24 जून 2025 और 30 जुलाई 2025 को भी सुधार संबंधी निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कार्यों में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ।

महराजगंज में ठेले पर लाश और सड़क पर बच्चे, फिर मदद को आगे आए दो फरिश्ते, पढ़ें शर्मसार इंसानियत की कहानी

अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल

जानकारी के मुताबिक, यह रवैया अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और राजकीय कार्यों में उदासीनता को दर्शाता है। इसी कारण से अगस्त माह 2025 का वेतन अग्रिम रूप से रोक दिया गया है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि यदि भविष्य में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्यवाही हेतु प्रकरण महानिदेशालय को भेज दिया जाएगा। इस स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

नदी पार करते समय तेज़ धारा में डूबा युवक: परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस व SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

धीमी प्रगति से ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों का खतरा बढ़ा

गौरतलब है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन अभियानों का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, कालाजार, जापानी इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारियों की रोकथाम करना है। वहीं दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों के टीकाकरण, पोषण, स्वच्छता और रोगों से बचाव की जानकारी देते हैं। लेकिन महराजगंज में कार्यक्रमों की धीमी प्रगति से ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों का खतरा बढ़ रहा है।

Maharajganj News: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, विभाग और विजिलेंस टीम ने मारा छापा

Exit mobile version