Site icon Hindi Dynamite News

उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी वाहन, चालक की मौके पर मौत

उत्तरकाशी में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर हुआ। स्थानीय लोग सड़क सुधारने और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी वाहन, चालक की मौके पर मौत

Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस बल
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था जो चालक था।

मृतक चालक की हुई पहचान
मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह परमार (पुत्र शेर सिंह परमार), निवासी ग्राम पैणी भवान, तहसील डुंडा, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह हादसा वाहन के अनियंत्रित होने और खराब सड़क हालात के कारण हुआ माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग काफी संकरा और जोखिम भरा है, जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क की स्थिति सुधारने और सुरक्षा इंतजामों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version