Nainital News: उत्तराखंड के पर्वतीय जिले नैनीताल में मौसम विभाग द्वारा 5 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस संभावित आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार 5 अगस्त को बंद रखा जाएगा।
प्रशासन का एहतियाती फैसला
डीएम वंदना ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “भारी बारिश के कारण भूस्खलन, जलभराव, सड़क अवरोध और नदी-नालों में तेज बहाव की आशंका जताई जा रही है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शैक्षणिक संस्थानों के प्रशासनिक और समन्वय से जुड़े अधिकारी आवश्यक स्थिति में अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। जिससे किसी आपदा प्रबंधन गतिविधि में सहयोग दिया जा सके।
आपदा नियंत्रण नंबर भी जारी
- जिला आपदा नियंत्रण कक्ष: 05942-231178 / 231179
- टोल फ्री नंबर: 1077
आम जनता के लिए प्रशासन की अपील
प्रशासन की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। नदी-नालों के पास जाने से बचें। बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें।
जिला प्रशासन सतर्क, राहत टीम अलर्ट पर
राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और लोक निर्माण विभाग की टीमें भी अलर्ट पर रखी गई हैं। सभी तहसीलों को सतर्क रहने और बाढ़/भूस्खलन संभावित क्षेत्रों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।