Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: बहादराबाद में ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, अवैध तमंचा और शॉकर बरामद

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में ग्रामीणों मंगलवाल रात चोरी की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। आरोपी नशे की हालत में हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: बहादराबाद में ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, अवैध तमंचा और शॉकर बरामद

हरिद्वार:  बहादराबाद क्षेत्र के बोगला गांव में ग्रामीणों की सतर्कता और साहसिक कदम से एक बड़ी वारदात टल गई। मंगलवाल रात लगभग 11:30 बजे ग्रामीणों ने चोरी की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। आरोपी नशे की हालत में था और हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब गांव में गश्त कर रहे कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखा। उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बिना देर किए उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक अवैध तमंचा और शॉकर रॉड बरामद हुई।

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी के साथ मौजूद उसके कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियार गंभीर आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा सकते थे। फिलहाल आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है, ताकि उसके फरार साथियों तक पहुंचने में जांच में कोई बाधा न आए। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों ने की मांग

गांव के लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस गश्त और चौकसी बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे चोरी और लूट की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं, पुलिस ने भी ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर दी गई सूचना और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।

पुलिस का बयान

थाना बहादराबाद प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका पहले किसी वारदात में इस्तेमाल हुआ है या नहीं। साथ ही, आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

हरिद्वार में चोरी का पर्दाफाश: रात के अंधेरे में चोरों ने किया कांड, सुबह ही पुलिस ने ढेर किया राज

यह घटना ग्रामीण और पुलिस के बीच सहयोग का उदाहरण है, जिसने अपराध को समय रहते रोकने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Exit mobile version