हरिद्वार में विधवा से हैवानियत मामले में बुधवार को नया मोड़ सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार में विधवा से हैवानियत का आरोपी का शव बरामद (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में विधवा से दरिंदगी मामले में बुधवार को बड़ी खबर सामने आयी है। विधवा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के फरार आरोपी रजत का शव गंगनहर में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को घटनास्थल पर मृतक की जेब में मोबाइल और पर्स मिले। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई, जो रजत के रूप में हुई।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रजत की मौत हादसे से हुई या उसने आत्महत्या की। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
हरिद्वार विधवा दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़ (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
बता दें कि सिडकुल क्षेत्र में एक सप्ताह पहले फैक्ट्री में काम करने वाली विधवा को उसका परिचित रजत निवासी सहदेवपुर पथरी किसी बहाने से अपने कमरे पर ले गया था। विधवा के साथ दुष्कर्म करने के बाद आंखों में मिर्च झोंक दी गई और नाजुक अंगों पर हैवानियत की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें लगाई थी। जांच के दौरान आरोपी की मदद करने के आरोप में पुलिस ने दो दिन पहले उसके मामा को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने मृतक रजत के पिता, भाई व जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि उसने अपराधबोध में आत्महत्या की हो या भागते समय डूब गया। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जिसमें परिजनों के बयानों की सच्चाई भी शामिल है।
रजत के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना के तीसरे दिन वह उसे पुलिस के सामने पेश करने के लिए कलियर की तरफ से सिडकुल थाने ले जा रहे थे।
बहादराबाद में लोहे के पुल के पास रजत ने उन्हें झांसा दिया कि थाने पहुंचने पर पुलिस उसके साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी पकड़ लेगी।
रजत ने भरोसा दिलाया कि वह खुद सरेंडर करने थाना सिडकुल जा रहा है। इस बीच परिजनों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। माना जा रहा है कि उसी दौरान आरोपी गंगनहर में कूद गया होगा।