Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: SP ने कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये ये निर्देश

एसपी जीआरपी ने ऋषिकेश स्थित योग नगरी रेलवे स्टेशन पर कांवड़ यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: SP ने कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये ये निर्देश

Haridwar: उत्तराखंड में चल रही कांवड़ यात्रा 2025 के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए जीआरपी उत्तराखंड की एसपी तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश और निकासी द्वारों से लेकर प्लेटफार्म तक सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान एसपी तृप्ति भट्ट ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए कि यात्रियों की भीड़ प्रबंधन में कोई लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय और बेहतर नियोजन से ही यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सकता है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाए और उनकी ड्यूटी का मौके पर निरीक्षण भी किया जाए।

Haridwar: कांवड़ यात्रियों के लिए पुलिस ने जारी किया 24×7 हेल्पलाइन नंबर

एसपी ने विशेष रूप से जोर दिया कि कांवड़ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के रहने और भोजन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर तैनात जवानों को निर्देश दिए कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी रखी जाए और कांवड़ यात्रियों के वाहनों को सर्कुलेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने दिया जाए, ताकि स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही में कोई अवरोध न हो।

एसपी तृप्ति भट्ट ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई कांवड़ यात्री स्टेशन क्षेत्र में अनावश्यक भीड़भाड़, जैन पुल्लिंग या अन्य अनुशासनहीन गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Jharkhand DA Hike: हेमंत सरकार का तोहफा, DA में 6 फीसदी बढ़ोत्तरी, 27 प्रस्ताव मंजूर

इसके अलावा यातायात पुलिस, जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने पर भी बल दिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Haridwar: कांवड़ यात्रा में आतंकी घुसपैठ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने किया ये बड़ा खुलासा

एसपी जीआरपी ने अधिकारियों से अपील की कि हर स्तर पर सजग रहकर ड्यूटी निभाएं और श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाजनक यात्रा अनुभव दें।

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान से जुड़ी है, अतः इसकी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक स्वीकार्य नहीं होगी।

Exit mobile version