Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: पृथ्वीराज चौक बना स्वच्छता की मिसाल, चलाया गया ये अभियान

हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक पृथ्वीराज चौहान चौक अब स्वच्छता और जनजागरूकता की नई मिसाल बनकर उभरा है।
Published:
Haridwar News: पृथ्वीराज चौक बना स्वच्छता की मिसाल, चलाया गया ये अभियान

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक पृथ्वीराज चौहान चौक अब स्वच्छता और जनजागरूकता की नई मिसाल बनकर उभरा है। कावड़ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यहां एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस पहल ने न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी एकजुट किया।

प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी बीवी! पति पहुंचा तो होटल से हाईवे तक बिना कपड़ों के लगाई दौड़

मजबूत दीवार और सार्वजनिक स्थल निर्माण

ग्राम प्रधान सुल्तानपुर माजरी मोहित चौहान और बहादराबाद के प्रधान नीरज चौहान के नेतृत्व में चले इस अभियान में जेसीबी मशीन की सहायता से चौक के आस-पास फैले करीब क्विंटलों प्लास्टिक कचरे और गंदगी को साफ किया गया। इस कार्य में स्थानीय युवाओं और सफाई कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मोहित चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौक हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, ऐसे में इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस स्थल के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए एक मजबूत दीवार और सार्वजनिक स्थल निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे यहां पर कचरा डालने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

बहादराबाद प्रधान नीरज चौहान ने बताया कि लंबे समय से चौक के आस-पास गंदगी और दुर्गंध की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। बरसात के मौसम में गंदगी से बीमारियों के फैलने की आशंका और भी बढ़ जाती थी। ऐसे में यह सफाई अभियान बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा कि अब यह क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प

स्वच्छता अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी सफाई दल का उत्साहवर्धन किया और आगे भी स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

पृथ्वीराज चौक का यह विशेष स्वच्छता अभियान उन सभी क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणा है, जहां सार्वजनिक स्थलों पर कचरे की समस्या आम है। स्थानीय लोग आशा कर रहे हैं कि ऐसी मुहिमों से क्षेत्र की खूबसूरती और पहचान को नई ऊंचाई मिलेगी।

प्रयागराज जंक्शन पर चाकुओं से हमला… ट्रेन से पानी लेने उतरा युवक लहूलुहान; हैरान कर देने वाला मामला

 

Exit mobile version