Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ़्तार, यात्रियों ने ली राहत की सांस

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से यात्रियों के मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी और एसओजी टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
Published:
Haridwar News: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ़्तार, यात्रियों ने ली राहत की सांस

हरिद्वार:  उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन से यात्रियों के मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी और एसओजी टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। कप्तान तृप्ति भट्ट ने पूरी कार्रवाई को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के निर्देश दिए। पुलिस ने सतर्कता और कड़ी निगरानी के बाद अंततः कुख्यात अपराधी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

अर्जुन: पुराना अपराधी फिर पुलिस के शिकंजे में
गिरफ्तार अर्जुन कोई नया नाम नहीं है। वर्ष 2020 में वह बरेली में जहरीली शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ में मोबाइल चोरी के कई मामलों में भी उसका नाम सामने आया था। अर्जुन की खासियत थी कि वह पुलिस की हल्की भनक लगते ही फरार हो जाता था, जिससे वह लंबे समय तक कानून की पकड़ से बाहर रहा। हाल ही में उसे जमानत मिली थी, लेकिन अपराध की आदत उसने नहीं छोड़ी। जीआरपी हरिद्वार ने लंबे समय से अर्जुन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी थी। सही मौके पर कार्रवाई कर उसे पकड़ा गया।

जनता ने की पुलिस की सराहना
अर्जुन की गिरफ्तारी से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आए दिन मोबाइल चोरी की वारदातों से यात्री परेशान थे। अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने जीआरपी की कार्रवाई की जमकर सराहना की। कप्तान तृप्ति भट्ट की त्वरित कार्रवाई और टीम की सतर्कता से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिला है।

अभियुक्त का विवरण:
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन, उम्र 24 वर्ष, ग्राम केरा, थाना सदर कैंट, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। पुलिस ने अर्जुन से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस टीम का कहना है कि स्टेशन परिसर में निगरानी को और सख्त किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अर्जुन की गिरफ्तारी ने यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में पुलिस के प्रयासों को मजबूत किया है।

Exit mobile version