Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: भाजपा ने दिखाया सख्त रवैया: पूर्व विधायक सुरेश राठौर को कारण बताओ नोटिस

हरिद्वार में भाजपा ने दिखाया सख्त रवैया दिखाते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Haridwar News: भाजपा ने दिखाया सख्त रवैया: पूर्व विधायक सुरेश राठौर को कारण बताओ नोटिस

हरिद्वार: उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर व्यक्तिगत जीवन से उपजे विवाद में उलझ गई है। इस बार मामला है भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का, जिन्होंने हाल ही में सहारनपुर निवासी उर्मिला सनावर को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने इस “अमर्यादित आचरण” को गंभीरता से लेते हुए राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बीते कुछ दिनों से सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच आरोप-प्रत्यारोप और विवाद की खबरें सार्वजनिक हुई थीं। पहले यह विवाद एक निजी स्तर पर सुलझता दिखाई दे रहा था, लेकिन अब यह भाजपा के लिए राजनीतिक नुकसान का कारण बनता दिख रहा है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सुरेश राठौर को 7 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राठौर की व्यक्तिगत गतिविधियों से पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहुंची है। पार्टी अनुशासन समिति इस प्रकरण की पूरी जांच करेगी और राठौर के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं, कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को तुरंत लपकते हुए भाजपा पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है कि क्या भाजपा अपने घोषित ‘समान नागरिक संहिता’ (UCC) सिद्धांत के तहत राठौर पर कोई कानूनी या अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी? कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इसे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर का एक उदाहरण बताया।

इस बीच, राठौर समर्थकों का कहना है कि यह पूरा मामला एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। कुछ लोगों का आरोप है कि हरिद्वार के ही भाजपा से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने राठौर को नीचा दिखाने के लिए इस विवाद को हवा दी है।

भाजपा के भीतर यह मामला अब सिर्फ एक निजी निर्णय नहीं रह गया है, बल्कि संगठनात्मक मर्यादा और पार्टी की सार्वजनिक छवि से जुड़ गया है। अब देखना यह है कि राठौर अगले सात दिनों में क्या जवाब देते हैं और भाजपा उस पर क्या रुख अपनाती है।

Exit mobile version