Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar Kanwar Yatra: मंगलौर में कार कांवड़ से टकराई, मचा बवाल

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के दल से एक कार टकरा गई। इसी बात से भड़के कांवड़ियों ने कार को घेरकर जमकर बवाल मचाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar Kanwar Yatra: मंगलौर में कार कांवड़ से टकराई, मचा बवाल

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान एक छोटी सी चूक ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मंगलौर क्षेत्र में रविवार को कांवड़ लेकर जा रहे कुछ कावड़ियों को एक कार ने हल्की टक्कर मार दी जिससे उसमें रखा गंगाजल जमीन पर गिर गया। इस घटना के बाद कावड़ियों का गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते मौके पर भारी तनाव फैल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे कुछ श्रद्धालु मंगलौर के समीप सड़क किनारे चल रहे थे। उसी दौरान एक कार तेजी से निकली और गलती से कांवड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से कांवड़ में रखा गंगाजल गिर गया, जिसे कांवड़ यात्रा में बेहद पवित्र और पूज्यनीय माना जाता है। जल गिरने को अपवित्रता मानते हुए कांवड़ियों ने कार चालक को घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। कावड़ियों का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। कुछ लोगों ने कार को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि समय रहते कार्रवाई से बड़ा विवाद टल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों से शांत रहने की अपील की और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों से बातचीत की और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया।

प्रशासन ने चालकों से की ये अपील

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से संयम और सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और सड़क पर विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए।

फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ा दिया है और लगातार निगरानी की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना को टाला जा सके।

Exit mobile version