Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: रुड़की में किसानों का उग्र प्रदर्शन, एक्सईएन कार्यालय का किया घेराव

रुड़की में विद्युत विभाग की लापरवाही से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता शहरी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: रुड़की में किसानों का उग्र प्रदर्शन, एक्सईएन कार्यालय का किया घेराव

हरिद्वार: लगातार बिजली संकट और विद्युत विभाग की लापरवाही से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन रोड ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता शहरी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर जोरदार नारेबाजी की और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के भीतर समाधान की चेतावनी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिजली कटौती से किसानों की खेती-बाड़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

खेतों की सिंचाई के लिए जरूरी ट्यूबवेलों में विद्युत सामग्री की कमी है, जिससे किसान परेशान हैं। जगह-जगह लटके बिजली के तार और जर्जर खंभे जानलेवा खतरा बने हुए हैं, लेकिन विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत! स्कूल बंद, सड़कें जाम, जानिए कहां-कैसे हालात

प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि नए बिजली कनेक्शन के लिए किसान महीनों से विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते अब तक कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा गलत बिजली बिलों ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग को पहले भी कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कांवड़ यात्रा 2025: गाजियाबाद पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान लागू, भूल से भी 25 जुलाई तक ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगी और आंदोलन को और उग्र करेगी। इस दौरान किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध में एक जूता भी दिखाया और कहा कि अब किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Haridwar School Closed: चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार में 10 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

धरने में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव विकास शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता कई शहजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल प्रधान, युवा प्रदेश महामंत्री गजेंद्र चौहान, जावेद अली, इंदर सिंह रोड, मंजेश रोड, अविनाश रोड, रजत रोड, निर्मल सिंह, सचिन त्यागी, अनुज त्यागी, कुलदीप त्यागी, प्रवीण कुशवाहा, अनिल पुंडीर, हाजी इरशाद, अनीश प्रधान समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

किसानों का कहना है कि यदि सरकार और प्रशासन ने समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर जारी रहेगा।

Exit mobile version