Haridwar: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर डीएम का सख्त एक्शन, किए इतने वाहन सीज

जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 June 2025, 6:10 PM IST

हरिद्वार: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर 23 जून से 28 जून के बीच हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस ट्रैफिक चेकिंग अभियान में नियम तोड़ने वालों पर जबरदस्त कार्रवाई की गई, जिससे आमजन में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान हरिद्वार क्षेत्र में कुल 1157 और रुड़की क्षेत्र में 662 चालान किए गए। इस प्रकार कुल 1819 चालान काटे गए, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में एक बड़ी संख्या है। खास बात यह रही कि प्रशासन ने केवल चालान तक सीमित न रहते हुए गंभीर मामलों में वाहनों को जब्त भी किया।

ओवरलोडिंग के 61 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 25 वाहनों को सीज कर लिया गया। इस संबंध में प्रशासन ने 15.36 लाख रुपये की कंपाउंडिंग राशि वसूल की है। ओवर स्पीडिंग के मामले में भी सख्ती दिखाई गई और कुल 55 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, अन्य अनियमितताओं के चलते कुल 103 वाहनों को सीज किया गया। इनमें कागजातों की कमी, फिटनेस में गड़बड़ी, बीमा न होना और बिना परमिट संचालन जैसे कारण शामिल थे।

डीएम मयूर दीक्षित ने साफ शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और खुद के साथ-साथ दूसरों की जान की भी हिफाजत करें।

इस व्यापक अभियान ने क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर एक सख्त संदेश दिया है। प्रशासन का यह कदम न केवल सुरक्षा के लिहाज से सराहनीय है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 28 June 2025, 6:10 PM IST