Haridwar: उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस वारदात में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला निवासी प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी के विवाद में मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से पिता और बेटी के बीच उसकी शादी को लेकर मतभेद चल रहे थे। इसी तनातनी ने बुधवार को एक जघन्य मोड़ ले लिया जब प्रदीप धीमान अपनी बेटी को बहाने से मंगलौर नहर पुल पर ले गया और मौका पाते ही उसे नहर में धक्का दे दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पानी के तेज बहाव में लड़की कुछ ही पलों में डूब गई और उसकी जान चली गई। सूचना मिलते ही कोतवाली मंगलौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस दौरान नहर पुल पर मौजूद कांवड़ यात्रियों ने आरोपी को घेर लिया और जमकर आक्रोश व्यक्त किया। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Haridwar: रात को घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि बेटी की शादी को लेकर घर में काफी समय से तनाव चल रहा था, आए दिन कहासुनी होती थी, जिस कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
Haridwar Kanwar Yatra: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल की पेश
वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक बलवीर सिंह, वीरपाल सिंह, निरीक्षक गजपाल राम, हेड कांस्टेबल श्यामबाबू और कांस्टेबल पुनीत सेमवाल की टीम ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Haridwar गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल दो बार अपलोड है खबर
इस हृदय विदारक घटना से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों में आरोपी के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने प्रदीप धीमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्रवासियों ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कानून व्यवस्था की मांग की है।