Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: सीडीओ ने की ग्रोथ सेंटरों की समीक्षा बैठक, सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

हरिद्वार के विकास भवन में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोड़े की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: सीडीओ ने की ग्रोथ सेंटरों की समीक्षा बैठक, सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

Haridwar: हरिद्वार के विकास भवन में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोड़े की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बहादराबाद, भगवानपुर और रुड़की के सरस विपणन केंद्रों तथा ग्रोथ सेंटरों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य इन केंद्रों की अब तक की भौतिक उपलब्धियों का मूल्यांकन करना और आगामी योजनाओं की दिशा तय करना रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अंतर्गत दो नई योजनाएं प्रस्तुत कीं—एक, ग्रोथ सेंटर में फूड कोर्ट की स्थापना और दूसरी, जमालपुर कला स्थित सरस केंद्र में ‘बेस्ट फ्लावर यूनिट’ का निर्माण। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता के अवसर भी सृजित करना है।

योजनाओं के तहत सीएलसी की महिलाओं को सीधे आमंत्रित

जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा ने निर्देश दिए कि इन केंद्रों की मार्केटिंग रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं के तहत सीएलसी की महिलाओं को सीधे आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे इन आर्थिक गतिविधियों में भाग लेकर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

बिहार में फिर खौफनाक वारदात, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, सभी को जिंदा जलाया

ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक श्री के एन तिवारी, बहादराबाद के विकासखंड अधिकारी श्री मानस मित्तल, भगवानपुर के खंड विकास अधिकारी श्री आलोक गर्ग और एमसीएफ टीम के हरिद्वार नोडल अधिकारी मनोज रावत सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती

सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण को गति मिल सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त हो।

Co-operative Bank Jobs: को-ऑपरेटिव बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

The MTA Speaks: सावधान! अचानक हार्ट अटैक से मौत की घटनाओं का क्यों बढ़ रहा ग्राफ? जानिये बचाव और कारण

Exit mobile version