Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani: तीन दिन पहले गधेरे में बही महिला का शव गोला नदी से मिला

नैनीताल के हल्द्वानी में गोला नदी से 52 वर्षीय तुलसी देवी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। महिला के लापता होने की खबर से जहां परिजन और ग्रामीण सदमे में थे, वहीं आज शव मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haldwani: तीन दिन पहले गधेरे में बही महिला का शव गोला नदी से मिला

नैनीताल: हल्द्वानी में गुरुवार को गोला नदी से एक महिला का शव मिलने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका की पहचान खन्स्यु निवासी 52 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी स्वर्गीय तेज राम के रूप में हुई है।

महिला के लापता होने की खबर से जहां परिजन और ग्रामीण सदमे में थे, वहीं आज शव मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। शव खनस्यूं से तक़रीबन 30 से 40 किलोमीटर दूर बहकर हल्द्वानी पंहुचा है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले तुलसी देवी जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान अचानक गदेरे में तेज बहाव आने से वह पानी में बह गई थीं।घटना के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण लगातार उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे। गदेरे के पास उनकी चप्पल और दराती मिलने के बाद यह अंदेशा और मजबूत हो गया कि वह बह गई हैं। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखा और तुरंत थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचित किया।

महिला का शव नदी के बीच फंसा हुआ था, इसलिए पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने कठिन परिश्रम और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

यात्रीगण सावधान! नैनीताल नंदादेवी मेला को लेकर हुआ बड़ा बदला; जानिए नई जानकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान वार्ड 24 पार्षद सलीम सेफी, थाना प्रभारी सुशील कुमार और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तुलसी देवी का जाना एक बड़ा सदमा है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन तेज बहाव और जंगल की कठिनाई के कारण खोज में समय लगा। प्रशासन और पुलिस ने भी घटना के बाद राहत और सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और नदी के पास सतर्क रहने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।

नशे में डूबा भाईचारा! छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला; नैनीताल में रिश्ता शर्मसार

घटना की वजह से आसपास के लोगों में डर और शोक का माहौल है।  उन्होंने कहा कि नदी में बहाव और आसपास की परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाय किए जाने चाहिए।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग

इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दौरान ऐसे हादसों से बचने के लिए ठोस उपाय किए जाएं, साथ ही मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। प्राकृतिक आपदाएं और बारिश के दौरान उफनते गधेरे एक बार फिर जानलेवा साबित हुए। तुलसी देवी की मौत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।

Exit mobile version