Lalkuan News: बाढ़ सुरक्षा तटबंध और चेकडैम की गुणवत्ता पर सवाल, पहली बारिश में हुआ क्षतिग्रस्त
लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में गौला नदी किनारे बनाए गए बाढ़ सुरक्षा तटबंध और चेकडैम की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। बारिश के दौरान इन संरचनाओं के क्षतिग्रस्त होने से किसानों की भूमि को फिर से खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।