Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में 162 शिविरों में मिलेगी मुफ्त जांच और इलाज; जानें कब से कबतक?

हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पखवाड़ा शुरू होने से पहले अपर सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण रीना जोशी ने भीमताल के विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और शिविरों के सुचारू संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
नैनीताल में 162 शिविरों में मिलेगी मुफ्त जांच और इलाज; जानें कब से कबतक?

Haldwani: हल्द्वानी में नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुरू होने से पहले अपर सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण रीना जोशी ने भीमताल के विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और शिविरों के सुचारू संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

रीना जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर आयोजित होने वाले इन स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य महिलाओं और आम लोगों को निशुल्क उपचार देना है। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड और एक्सरे समेत तमाम जांचें बिना किसी शुल्क के होंगी और दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रचार प्रसार इतना व्यापक हो कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

इस पखवाड़े में नैनीताल जिले के अलग अलग क्षेत्रों में 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जिनमें 3 बड़े शिविर भी होंगे। इनका आगाज 17 सितंबर को हल्द्वानी के बेस अस्पताल से होगा। इसके अलावा रामनगर अस्पताल और बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में भी बड़े शिविर होंगे। इन शिविरों में सरकारी डॉक्टरों के साथ निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

मुख्य विकास अधिकारी अनामिका और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पंत ने बताया कि शिविरों के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जनप्रतिनिधियों के जरिए भी अपील की जा रही है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों तक पहुंचे। अधिकारियों ने साफ कहा कि यहां आने वाले मरीजों को जांच से लेकर दवा तक सबकुछ मुफ्त दिया जाएगा।

 

Exit mobile version