Deharadun: देहरादून में डिलीवरी बॉयज पर पुलिस सख्त, 165 के काटे चालान

देहरादून में पुलिस ने बुधवार को डिलीवरी बॉयज पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 15 May 2025, 12:55 PM IST
google-preferred

देहरादून: राजधानी में रात्रि के समय फूड और अन्य सामग्री की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  देहरादून ने सख्त एक्शन लिया है।  पुलिस ने डिलीवरी बॉयज के लिए एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई शहर के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमों ने डिलीवरी कर्मियों का सत्यापन कर नियमों की जांच की।

जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत कुल 165 डिलीवरी बॉयज के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत चालान किए गए। इनमें से 48 चालानों के तहत 47 डिलीवरी बॉयज से ₹25,500/- का संयोजन शुल्क वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 65 वाहनों को सीज किया गया, वहीं शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 5 वाहन जब्त किए गए।

डिलीवरी बॉयज के खिलाफ बड़ा एक्शन (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

इसके अलावा, सत्यापन न कराने वाले डिलीवरी बॉयज पर भी सख्त कार्रवाई की गई। 14 डिलीवरी बॉयज के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए ₹1,40,000/- का जुर्माना लगाया गया। वहीं, अन्य 40 डिलीवरी बॉयज के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर ₹10,000/- का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस अधिकारियों ने सभी डिलीवरी बॉयज को हिदायत दी कि वे निर्धारित समय सीमा तक ही रात्रिकालीन डिलीवरी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से दूर रहें।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को डिलीवरी बॉयज के अवैध गतिविधियों में शमिल रहने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन की कार्रवाई के निर्देश दिए गये। रात के समय तय समय सीमा तक खाद्य पदार्थो और सामान की डिलीवरी करने को कहा गया है।

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया कि यदि कोई डिलीवरी बॉय संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रात्रि के समय खाद्य और अन्य सामग्री आपूर्ति (डिलीवरी) करने वाले लड़कों के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने के संबंध में मिल रही शिकायतो पर मंगलवार को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया।

इस अभियान का उद्देश्य न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है।

देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें। सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Location : 

Published :