Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun: डोईवाला में बेजुबान पर क्रूरता, धारधार हथियार से किया हमला

डोईवाला में मानवता को तारतार करने वाला और इंसान का कुरूप और भयावह चेहरा सामने आया है। इस दिलदहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Dehradun: डोईवाला में बेजुबान पर क्रूरता, धारधार हथियार से किया हमला

Dehradun: इंसान को इंसान इसलिए कहते हैं कि उसके अंदर दया, करुणा और संवेदना होती है लेकिन उतराखंड के डोईवाला से एक ऐसा मामला सामने आया है  जिसने इंसानियत को तार तार कर दिया। डोईवाला के जीवनवाला फतेहपुर क्षेत्र में एक किसान ने पशुओं पर क्रूरता की सभी हदें पार कर दी।आरोपी ने मूक प्राणी पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। पशु स्वामी ने आरोपी के खिलाफ थाने  में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार कुछ भैंसे आरोपी किसान के खेत में चारा चरने के लिए घुस गई। इस पर खेत का मालिक आग बबूला हो गया और उसने भैंस के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में भैंस लहूलुहान हो गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

ये था मामला

भैंस के मालिक ने बताया कि उसके दो बच्चे सुबह भैंसों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान कुछ भैंस आरोपी किसान के खेत में चारा चरने के लिए चली गई। किसान ने दो भैंसों को तो पकड़ कर बांध लिया लेकिन एक भैंस पर धारदार हथियार से इस तरह से हमला किया जिससे भैंस बुरी तरह से जख्मी हो गई।

Dehradun Crime News: डोईवाला में पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला, कान कटा

सूचना पर पीड़ित किसान किसी तरह से जख्मी भैंस को वहां से लेकर आया और पुश चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों की टीम ने बड़ी मुश्किल से भैंस की जान बचायी।

पशु स्वामी ने की मांग

पीड़ित किसान तालिब गुज्जर ने घटना के बाबत पुलिस को बताया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पशुओं में बर्रबरता को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

Video: डोईवाला में पूर्व सैनिक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा

बेजुबान जानवरों के साथ आए दिन क्रूरता की घटनाएं देखने को मिल ही जाती हैं। लेकिन बेजुबान पशु की छोटी सी गलती पर खेत मालिक ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

इस घटना से पशु प्रेमियों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी पर पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version