देहरादून के विकासनगर में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। ढालीपुर में युवती की निर्मम हत्या की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विकासनगर में खौफनाक वारदात
Dehradun: जनपद में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में 12वीं की छात्रा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका की पहचान मनीषा तोमर (18) के रूप में हुई है। वह 12वीं की छात्रा थी।
जानकारी के अनुसार छात्रा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने विकास नगर गई थी। रात करीब 9:00 बजे तक भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात में काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ अता पता नही चला।
गुरुवार को अब गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास छात्रा का खून से सना शव बरामद हुआ। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और चेहरे को पत्थर से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
मामले की जांच करती पुलिस
वारदात की घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया। परिजनों ने परिवार के ही एक युवक पर हत्या का शक जताया जा रहा है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
UGC के नए नियमों पर ‘सुप्रीम’रोक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- बात सिर्फ नियम की नहीं…
घटना के बाद से छात्रा का चचेरा भाई फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया चचेरे भाई की तलाश की जा रही है। बेटी का ऐसा हाल देखकर परिजन सदमे में हैं।
पुलिस आसपास के सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि युवती और उसके भाई की आखिरी लोकेशन और संदिग्धों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा पुलिस डॉक्टर्स और आसपास के क्लीनिक से पूछताछ कर रही है जहां वह दवा लेने गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस इस खौफनाक वारदात की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है लेकिन इस घटना ने विकास नगर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस कत्ल की गुत्थी को कितनी जल्दी सुलझा पाती है।