देहरादून: विकासनगर के बदामावाला रिसोर्ट केस में आया नया मोड़, जानिए पूरा मामला

बदामावाला रिसोर्ट केस में अब रिसोर्ट के असली मालिक चमन सिंह नेगी सामने आए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 June 2025, 6:00 PM IST

देहरादून: विकासनगर के बदामावाला स्थित आनंद वाटिका रिसोर्ट में होली के दिन 14 मार्च को हुई आगजनी की घटना हुई थी जिसने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अब रिसोर्ट के असली मालिक चमन सिंह नेगी सामने आए हैं और उन्होंने हाईकोर्ट में विचाराधीन इस मामले में खुद को पक्षकार बनाए जाने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चमन सिंह नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस पूरी घटना में निष्पक्ष जांच चाहते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।

गौरतलब है कि होली के दिन आनंद वाटिका रिसोर्ट में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रिसोर्ट में आगजनी की घटना हो गई। आग लगने के बाद वहां रखे गैस सिलेंडरों में धमाका हो गया, जिससे रिसोर्ट में बने हर्ट्स और रेस्टोरेंट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

घटना के बाद रिसोर्ट संचालक राहुल सेठिया की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

इस बीच, दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात भी सामने आई थी और संचालक द्वारा मुकदमा वापस लेने की कोशिश भी की गई। लेकिन अब असली मालिक चमन सिंह नेगी की एंट्री ने इस मामले को एक नई दिशा दे दी है। उन्होंने बताया कि वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट तो हैं, लेकिन अब तक उनके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। ऐसे में उन्हें डर है कि मामले की जांच अधूरी रह सकती है।

नेगी ने कहा कि वह इस रिसोर्ट के असली मालिक हैं और घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां उनके पास हैं, इसलिए उन्हें कानूनी रूप से पक्षकार बनाए बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।

इस मामले में अब आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया क्या मोड़ लेती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Location : 
  • Vikashnagar

Published : 
  • 1 June 2025, 6:00 PM IST