कॉर्बेट क्षेत्र में Christmas की धूम, पर्यटकों से गुलजार रहे रामनगर और आसपास के रिसॉर्ट्स

रामनगर, ढिकुली, ढेला और कॉर्बेट पार्क के आसपास के रिसॉर्ट्स में इस बार क्रिसमस की रात बेहद खास रही। दिल्ली-एनसीआर और देश के अन्य शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने शांत पहाड़ियों, स्वच्छ हवा और शानदार व्यवस्थाओं के बीच देर रात तक क्रिसमस का जश्न मनाया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 12:59 PM IST

Nainital: क्रिसमस के मौके पर रामनगर और उसके आसपास बसे छोई, ढेला, ढिकुली और नैनीताल क्षेत्र पूरी तरह से उत्सवी माहौल में रंगे नजर आए। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे इन इलाकों के रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की भारी आवाजाही देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े शहरों से आए सैलानियों ने पहाड़ों की ठंडी वादियों में क्रिसमस का जश्न मनाकर छुट्टियों का भरपूर आनंद लिया।

क्रिसमस ईव की शाम से ही रिसॉर्ट्स में रौनक बढ़ने लगी थी। बाहर ठंडी हवाओं और अंदर सजे-धजे क्रिसमस ट्री के बीच पर्यटकों ने परिवार के साथ म्यूजिक, डांस और मनोरंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान, सांता क्लॉज के किरदार बच्चों को चॉकलेट और उपहार बांटते नजर आए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खास खुशी देखने को मिली। वहीं, बुजुर्गों और युवाओं में भी उत्साह साफ झलक रहा था।

प्रदूषण से दूर शांत वातावरण

रिसॉर्ट्स में क्रिसमस ईव पर विशेष डिनर, लाइव म्यूजिक, केक कटिंग और बोनफायर की व्यवस्था की गई थी। कई पर्यटक देर रात तक बोनफायर के पास बैठकर प्राकृतिक माहौल में ठंड का आनंद लेते रहे। पर्यटकों का कहना है कि वे शहरों की भीड़ और प्रदूषण से दूर शांत वातावरण में त्योहार मनाने के लिए यहां पहुंचे थे।

दिल्ली से आए कुछ सैलानियों ने बताया कि खराब एयर क्वालिटी के कारण शहरों में त्योहार मनाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कॉर्बेट क्षेत्र की स्वच्छ हवा और सुकून भरा वातावरण उन्हें खासा पसंद आया।

नैनीताल में मुख्यमंत्री ने जनता को दिया ये बड़ा तोहफा, मिलेगा नई मजबूती

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां

पर्यटकों के अनुसार, ढिकुली और ढेला क्षेत्र अब क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। घने जंगल, सुरक्षित वातावरण और रिसॉर्ट्स की बेहतर सुविधाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। अधिकांश सैलानियों ने इस अनुभव को यादगार बताया।

Nainital Winter Carnival में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का एसएसपी ने किया निरीक्षण, शहर में कड़ी चौकसी

वहीं, रिसॉर्ट संचालकों ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा, रोशनी, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया था। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और इस बार क्रिसमस वीक के दौरान पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूरे कॉर्बेट क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नई ऊर्जा मिली है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 December 2025, 12:59 PM IST