Chamoli: चमोली के जोशीमठ में सड़क हादसे की खबर है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। गनीमत रही कि बस के ड्राइवर ने मौके पर बस को क्रट्रोल कर दिया और नाली की तरफ उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज की बस जोशीमठ से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को नाली की तरफ उतार दिया। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी तार्थ यात्री सुरक्षित है।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक से ब्रेक फेल हो गया था। ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर बस ने बस को कंट्रोल किया। इस हादसे में बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई थी।
घास लाना पड़ा भारी: चमोली में भालू ने दंपती पर किया हमला, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात को करीब एक बजे हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को तत्काल 108 की मदद से ज्योर्तिमठ अस्पताल में भर्ती कराया।
सप्ताह में दूसरी घटना
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, दोनों तीर्थयात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Chamoli: जोशीमठ में छाया भालुओं का आतंक, पालतू जानवरों पर किया हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे का यह हिस्सा खराब स्थिति में है और सड़क पर बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
खबर अपडेट हो रही है…

