अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, मंडी समिति परिसर से हटाया गया कब्जा

मंडी समिति परिसर में चबूतरे पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 27 May 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

सीतामढ़ी: मंडी समिति परिसर में चबूतरे पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।  इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह की अराजकता न फैले। लंबे समय से चले आ रहे विवाद के समाधान और भविष्य में प्रस्तावित निर्माण कार्य के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।

प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मंडी समिति के चबूतरे पर कुछ आढ़तियों और व्यापारियों ने अपना सामान रखकर अवैध कब्जा कर लिया था। मंडी समिति की ओर से उन्हें कई बार नोटिस और मौखिक निर्देश दिए गए, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।  ऐसे में शनिवार को प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

नियमानुसार दुकानें आवंटित की जाएंगी

एसडीएम ने बताया कि मंडी निधि से 22 दुकानों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई।  उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति सचिव साहिल अहमद ने बताया कि मंडी में 62 ऐसे पंजीकृत व्यापारी हैं, जिनके पास अभी दुकान नहीं है. इस वजह से नए निर्माण का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा नियमानुसार दुकानें आवंटित की जाएंगी।

गति देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती

सचिव ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि सभी पंजीकृत व्यापारियों को उचित स्थान मिले, ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके तथा मंडी परिसर व्यवस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान कुछ व्यापारियों ने असहमति भी जताई, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया गया। यह कार्यवाही स्थानीय प्रशासन की कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा विकास योजनाओं को गति देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मंडी समिति परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। प्रस्तावित दुकानों के निर्माण के लिए रास्ता साफ हुआ है। यह कार्रवाई विकास योजनाओं को गति देने और सुव्यवस्थित व्यापारिक वातावरण बनाने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Location : 
  • Sitamarhi

Published : 
  • 27 May 2025, 4:11 PM IST

Related News

No related posts found.