रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठा युवक, तेज रफ्तार ट्रेन ने कुचला; सिर धड़ से अलग, मौके पर मौत

हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठे 25 साल के युवक की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनपानी फ्लाईओवर के पास हुए इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो गौरा पड़ाव स्थित हाथीखाल का रहने वाला था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 January 2026, 1:13 PM IST

हल्द्वानी: रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर बैठकर गाना सुनना एक युवक को भारी पड़ गया। नैनीताल जिले स्थित हल्द्वानी में  25 साल का विकास नाम का युवक ट्रैक किनारे बैठा गाना सुन रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

यह है पूरा मामला

विकास हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गौरा पड़ाव स्थित हाथीखाल का निवासी था। रविवार देर शाम वह अपनी बाइक से घूमने निकला था। तीनपानी फ्लाईओवर के पास उसने बाइक रोड किनारे खड़ी की और रेलवे ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लगाकर गाना सुनने लगा।

यूपी में गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे थे डिप्टी जेलर, अचानक बिगड़ी तबियत; अस्पताल ले गए तो डॉक्टर बोले- I am Sorry

करीब तीन महीने पहले भी विकास के साथ हादसा हुआ था। जिसके बाद वह बिस्तर पर था। हादसे के बाद धीरे-धीरे वह चलने-फिरने की स्थिति में आया और रविवार को पहली बार वह फिर से बाहर घूमने निकला था। लेकिन किसे पता था कि यही दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा।

रात करीब नौ बजे दिल्ली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुज़री। ईयरफोन लगे होने की वजह से विकास ट्रेन की आवाज़ सुन नहीं पाया और सीधा उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था।

केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग फिर तेज, मुख्यमंत्री के फैसले का समर्थन

रेलवे पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। यह घटना फिर से चेतावनी देती है कि रेलवे ट्रैक के पास ईयरफोन लगाना कितना खतरनाक हो सकता है। इससे पहले भी हल्द्वानी में ऐसा एक मामला सामने आ चुका है जिसमें ईयरफोन लगाए होने के कारण एक व्यक्ति समय रहते ट्रेन की आवाज़ नहीं सुन पाया था। हालांकि उस बार लोकोपायलट ने ट्रेन रोककर उसकी जान बचा ली थी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 January 2026, 1:13 PM IST