

केदारनाथ से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला यात्री की अचानक मौत हो गई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
केदारनाथ में महिला यात्री की मौत
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक बड़ी घटना घटी है, जहां देर रात केदारनाथ में एक महिला यात्री की मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना कल यानी सोमवार को रात 10 बजकर 27 मिनट में घटी। जिसके बादर सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड को सूचना दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही सेक्टर अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला यात्री का शव उठाकर नीचे की ओर ले जा रहे थे। बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पैदल यात्रा के दौरान बिगड़ी तबीयत
बता दें कि महिला यात्री केदारनाथ से गौरीकुण्ड की ओर पैदल आ रही थी। तभी
महिला की गौरीकुंड गेट के समीप अचानक तबीयत खराब हो गयी। सूचना पर DDRF की टीम गौरीकुंड पहुंची और अपने कार्य में जुट गई। जिसके बाद महिला यात्री को गौरीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
शव को भिजवाया गया सोनप्रयाग
टीम द्वारा उक्त महिला यात्री के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भिजवाया गया। फिलहाल डाइनामाइट न्यूज़ को खबर लिखने तक इतनी ही जानकारी हासिल हुई। शव का आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी अभी तक मिली नहीं मिली है।
केदारनाथ में हाल ही की घटनाएं
इस साल केदारनाथ धाम से यात्री की मौत की खबरें अधिक देखने को मिल रही हैं। जैसा कि कुछ समय पहले केदारनाथ में तीर्थयात्रियों से भरा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट समेत सात यात्री की मौत हो गई थी। वहीं इससे पहले एक हेलिकॉप्टर को आपातकालीन में लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई, पर एक बड़ी घटना हो सकती थी।
केदारनाथ यात्रा के दौरान मौत के आंकड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 246 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जिसमें 93 यात्री शामिल है।
यात्रा के दौरान सावधानियां
- यात्रियों को अपनी शारीरिक स्थिति का ध्यान रखना चाहिए और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- यात्रा के दौरान पर्याप्त पानी पीना और आराम करना भी जरूरी है।
- यात्रियों को मौसम की जानकारी भी रखनी चाहिए और खराब मौसम में यात्रा से बचना चाहिए।