Site icon Hindi Dynamite News

हल्द्वानी में UKSSSC परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार, प्रशासन ने की तैयारी की पूरी समीक्षा

हल्द्वानी में UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार किए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियों की पूरी समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 57 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। रामनगर में आठ कालाढूंगी में तीन और हल्द्वानी में 46 केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी केंद्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
हल्द्वानी में UKSSSC परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार, प्रशासन ने की तैयारी की पूरी समीक्षा

Haldwani: हल्द्वानी नगर निगम सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 57 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। रामनगर में आठ कालाढूंगी में तीन और हल्द्वानी में 46 केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी केंद्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

अपर जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को जरूरी निर्देश दिए और कहा कि परीक्षा निष्पक्ष पारदर्शी और शांति पूर्ण माहौल में होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल घड़ी कैलकुलेटर ब्लूटूथ सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त मना है और अभ्यर्थियों को केवल वैध प्रवेश पत्र पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर ही प्रवेश मिलेगा।

परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की टीम तैनात रहेगी। बैठक में एस पी सिटी प्रकाश चंद्र सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान नगर आयुक्त ऋचा सिंह उपअधिकारी राहुल शाह प्रमोद कुमार और अधीनस्थ चयन आयोग की टीम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

 

Exit mobile version