Site icon Hindi Dynamite News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर विद्यालय में हुआ योगाभ्यास, बच्चों को वितरित हुए फल और बिस्किट

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर विद्यालय में हुआ योगाभ्यास, बच्चों को वितरित हुए फल और बिस्किट

फतेहपुर: जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विजयीपुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एआरपी सुशील मौर्य की उपस्थिति में बच्चों और शिक्षकों को योग का अभ्यास कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुशील मौर्य ने अपने संबोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है। योग बीमारियों से बचाव का प्रभावी माध्यम है और इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह ने बच्चों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम, वृक्षासन जैसे योगासनों का अभ्यास कराया और उनके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “मोबाइल से दूरी, योग है जरूरी” विषय पर चर्चा करते हुए बच्चों को डिजिटल उपकरणों की लत से बचने और शारीरिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को केला, आम और बिस्किट वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।

इस अवसर पर शिक्षक रामराज, अरविंद, पुष्पा, यशोदा सहित अन्य स्टाफ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और योग को जीवनशैली में शामिल करने का संकल्प लिया।

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिंदकी-खजुहा मार्ग स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल और बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्मारक के सभागार में आयोजित योग कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल और खजुहा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र उत्तम भी शामिल हुए। बिंदकी के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी योग कार्यक्रम हुआ।

इसमें नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू, उनके पति राम कुमार साहू और प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कस्बे के आदर्श जनता इंटर कॉलेज में श्री चंद्र आर्य के नेतृत्व में योग किया गया। सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज में प्रधानाचार्य रणविजय सिंह की अगुवाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह समेत अनेक लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

Exit mobile version